

पहेली बनी पिच रोड
अम्बेडकर नगरजिले July 8, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी अम्बेडकर नगर
जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र में रामनगर ब्लाक के ग्राम सभा कवही अंजन पुर में पक्की सड़क बनवाने के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है जबकि यह पक्की सड़क बहुत पहले कागजों में बनाया जा चुका है लेकिन कब बना,किसने बनवाया यह तथ्य किसी पहेली से कम नहीं है उक्त पहेली के बावत जब वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार से जानकारी लेनी चाही तब पता चला जब उसी गांव के दो व्यक्तियों द्वारा उस सड़क पर जमीन खरीदकर अपने नाम बैनामा करवाया तत्समय हल्का लेखपाल ने नक्शा नजरिया में वहां पर बने खड़जे को पक्की सड़क बताया जिसके कारण कृषक को जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करवाई में खड़ंजे की बजाय पिच सड़क दिखाने के कारण कुछ ज्यादा ही मुवाब्जा देना पड़ा जबकि तथाकथित पक्की सड़क पर दो लोगों को बैनामा रजिस्ट्री लिए तकरीबन दो,तीन वर्ष हो गए है। जब जमीन खरीदार से इस बात को पूछा गया तो उन्होंने प्रधान के बातों की पुष्टि की, सीधे तौर पर कहा जाए पक्की सड़क का निर्माण कब हुआ जो कागज में पक्की सड़क दिखाया जा रहा है यह निर्माण किसने कराया किस तरीके से कागज में निर्माण दिखाया जा रहा है वर्तमान प्रधान को इसकी जानकारी नहीं है यहां पर पक्की सड़क का निर्माण किस मद से हुआ, अगर इसकी जांच की जाए तो इस पर कई लाख का महा घोटाला सामने आ सकता है। क्योंकि हकीकत में वहां पर आज भी पक्की सड़क नहीं टूटी-फूटी,खड़ंजा ही है।उस खड़ंजे का
अभी तक रिपेयर भी नहीं हुआ है इस बात की पुष्टि ग्रामीण व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि ने की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.