

मण्डल कारागार में निरूद्ध भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी “खब्बू ” का स्वास्थ्य हुआ खराब
अयोध्याउत्तर प्रदेश November 19, 2021 Times Todays News 0


संदीप पांडेय
अयोध्या मण्डल कारागार में निरूद्ध जिले की गोसाईगंज विधानसभा से भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ” खब्बू तिवारी ” की तबियत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गयी । विधायक को कूल डॉयरिया व श्वास लेने में परेशानी होने पर जेल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया परन्तु स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार न होने के कारण वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुरोध पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई जिसके बाद मण्डल कारागार के अस्पताल में ही विधायक तिवारी का उपचार शुरू किया गया । श्वास लेने में ज्यादा परेशानी के कारण आनन-फानन में ऑक्सीजन का इंतजाम कराया गया । जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र ने बताया कि विधायक खब्बू तिवारी की स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है । जेल अधीक्षक ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है । और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.