



माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा परिणाम में जनपद की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाने वाले मेधावियों के लिए डी एम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, कचहरी ,अयोध्या में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें उसरू-अमौना स्थित देवा इण्टर कॉलेज के तीन छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सम्मानित किया।देवा इण्टर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा शालू यादव ने जनपद में तीसरा स्थान व कक्षा 10 के विवेक यादव ने जनपद में पांचवा स्थान तथा सचिन चौरसिया ने छठा स्थान प्राप्त कर जनपद के मेधावियों में अपना स्थान बना कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रबंधक सहदेव उपाध्याय व विद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

No comments so far.
Be first to leave comment below.