


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कसया थाना क्षेत्र के सपहा स्थित उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एल वन हास्पिटल में कोरोना का सेंपल देने आए एक वृद्ध की सेंपल देने के बाद हास्पिटल से 50कदम दुरी तक पहुंचने के बाद अज्ञात परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड फाजिलनगर के ग्राम ढेकुलिया महुअवां निवासी राजदेव लाल श्रीवास्तव उम्र करीब 60वर्ष अपनी बहु निर्मला देवी के साथ सेंपल देने सपहा स्थित सेंपलिंग सेंटर पर मंगलवार को आये थे सेंपल देने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले थे कि हास्पिटल से बाहर करीब 50कदम पहुचते ही गिर पडे और उनकी मौत हो गई। राजदेव लाल श्रीवास्तव गुजरात के वापी से 23जुन2020 को घर आये थे बीते सोमवार की देर रात सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना की जांच कराने सपहा स्थित सेंपलिंग सेंटर पहुंचे जहा जांच रिपोर्ट आने के पहले ही मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग – अलग एम्बुलेंस से दोनों को घर भेजवाया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.