


सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित पर शहीद बाबा के मजार के निकट मंगलवार को खड़ी एक ट्रक को पीछे से आम से लदी डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दिया।उसके बाद अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा जाने से डीसीएम चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल चालक को 108नम्बर एम्बुलेंस से इलाज के लिये संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को हाइवे के किनारे बने स्टैंड पर पहले से एक ट्रक खड़ी थी।बिहार प्रान्त के फुलार गांव के थाना महुआ जनपद बैशाली निवासी चालक दीपक साहनी पुत्र रवि साहनी 30वर्ष मुरादाबाद से आम लदी डीसीएम ट्रक को बिहार लेकर जा रहा था।अभी वह चौकी से आगे निकल कर हाइवे किनारे स्टैंड के पास पहुंची ही था।तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रक से टकराते हुये डिवाइडर से टकरा गई जिससे डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल होगया।घटना की आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।उसके मौके पर पहुंची मगहर पुलिस चौकी की पुलिस ने घायल चालक को 108नम्बर एम्बुलेंस से इलाज के लिये संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.