

मगहर में बरसात से धंसी नव निर्मित सड़क,खुली गुणवत्ता की पोल
जिलेसंतकबीर नगर July 7, 2020 Times Todays News 0

इंद्रजीत यादव
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर के तेली टोला में ठेकेदार द्वारा लगभग पांच महीने पूर्व एक सड़क का निर्माण कराया गया था।जो पहली बरसात भी नहीं झेल सकी और मंगलवार को सड़क धंस गई।जो सड़क की मजबूती और गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6तेली टोला मे स्थित शिव मंदिर से राम दुलारे के घर तक इन्टरलाकिंग सड़क का निर्माण किया जाना था।जिसकी लम्बाई लगभग 80मी तथा चौड़ाई सवा मीटर बताई जा रही है। है।जिसका निर्माण चौदहवां राज वित्त से 4लाख 45हजार ₹ की लागत से होना था।जो शिव मंदिर के निकट स्थित कुआं के बाद राम हित वर्मा के मकान से रंजन गुप्ता के घर के अन्तिम छोर तक ही सड़क का निर्माण कराया गया है।रंजन के घर से दुलारे के मकान तक सड़क निर्माण कराए बिना ही भुगतान किया जा चुका है। सड़क का निर्माण राम हित व रंजन के गली में दोनो दीवार के बीच चार फिट मिट्टी भर कर ठेकेदार ने सड़क का निर्माण किया था।जो सोमवार की रात में तेज बारिश होने के कारण मंगलवार की सुबह भरा कर गिर गई।जो सड़क की गुणवत्ता एवं मजबूती पर प्रश्नचिंह लगा दिया है।इस आधी अधुरी सड़क के निर्माण का ठेकेदार को भुगतान किया जाना संदेह के घेरे में है।इस संबंध में सड़क निर्माण कराने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि चौदहवां राज वित्त के दो लाख ₹ की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया है।वहीं नगर पंचायत के संजय दूबे ने कहना है कि सड़क का निर्माण 4लाख 45हजार ₹ से किया गया है।सड़क के टूटने का ठेकेदार को नोटिस दी जाएगी और शीघ्र ही उसे बनाने को कहा जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.