


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से प्रशासन के होश उड़ा कर रख दिया है। मंगलवार की सुबह खड्डा तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में 25 जून को सऊदी अरब के ओमान से आया 35 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक ओमान से आने के बाद अपने घर में ही रह रहा था युवक बीते शनिवार को जिला अस्पताल पहुंच कर जांच के लिए सैम्पल दिया था।आज उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे स्वास्थ्य टीम ने उक्त गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है। तथा गांव को सैनिटाइजेशन करने के साथ-साथ पीड़ित के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से पॉजिटिव पाए गए युवक को पडरौना के लक्ष्मीपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने के लिए भेज दिया है।
वही कोरोना सन्दिग्ध के सम्पर्क में आये कुल 16 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है।गांव को कंटमेंट एरिया घोषित कर सील करते हुुुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.