


देवसरनपान्डेय
सोहावल मे ढेमवाघाट सम्पर्क मार्ग बनने के पहले ही टूट गये। बताते चले की सोहावल चौराहे से ढेमवाघाट सरयू नदी पर बने पुल के सम्पर्क मार्ग को चौडीकरण किए जाने के लिए सडक की दोनों तरफ की पटरियों को खोदकर बडी बडी गिट्टिया डाल कर इति श्री कर दिया गया है। इस मार्ग पर चलने वाले छोटे बडे वाहनों के कारण सडक पर जगह जगह गड्ढे हो गए है जिसके कारण पैदल साइकिल से आने जाने वालों को कठिनाई का ,सामना करना पड रहा इन गढ्ढो के कारण लोगों को चोट भी लगती है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.