

एसपी द्वारा थाना रामकोला का आकस्मिक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
कुशीनगरजिले July 7, 2020 Times Todays News 0


डॉ ए एस बिसेन/ प्रेम प्रकाश
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा मंगलवार को थाना रामकोला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर ,कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, मालखाना, कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। मुकदमे से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक रामकोला को निर्देशित किया व पुलिसकर्मियों को मॉस्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया। कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत भी दिया ।
और कहा कि जनमानस को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करे।

No comments so far.
Be first to leave comment below.