

16 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत
जिलेमऊ October 30, 2021 Times Todays News 0

राजेश जायसवाल
मऊ/ कार्यालय– मोहम्मदाबाद गोहना-जीयनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला परासखाड़ के समीप अपने ट्रैक्टर पर चढ़ते समय 15 वर्षीय आकाश का पैर फिसल गया।जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक अलाउद्दीनपट्टी पटखौली निवासी 16 वर्षीय आकाश यादव पुत्र संतोष यादव रामनगर मोड़ की तरफ से दूसरी ट्रैक्टर से आ रहा था। दूसरे ओर विपणन गोदाम चालीसवां से खाद्यान्न लादकर दूसरा ट्रैक्टर कोतवाली के बारा गांव जा रहा था। जैसे ही खाद्यान्न लदा ट्रैक्टर ट्राली तमसा नदी से 500 मीटर आगे परासखाड़ मोड़ के पास पहुंची की दूसरे ट्रैक्टर से आ रहा 16 वर्षीय आकाश यादव पुत्र संतोष यादव निवासी अलाउद्दीन पट्टी (पटखौली) ट्रैक्टर को रुकवा कर दूसरे ट्रैक्टर से उतरकर खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर पर बैठने के लिए पहुंचा।जैसे ही वह उस ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश किया कि इस बीच उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण बालक नीचे गिर गया इसके बाद उसका ट्रैक्टर उसी के ऊपर चढ़ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया।इधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्यान्न लदी ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली लायी। आसपास के लोगों ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सूचना जैसे ही बालक के परिजनों को मिली तो रोते बिलखते उसकी मां कोतवाली पहुंची जहां कोतवाली परिसर में उसकी मां दहाड़े मारकर रोने लगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.