

विधायक खब्बू तिवारी के रिहाई के लिए मलखानपुर ( मया बाज़ार ) में सुन्दर काण्ड पाठ आज
अयोध्याजिले October 30, 2021 Times Todays News 0


अयोध्या । विधायक गोसाईगंज खब्बू तिवारी के एक बहुत ही पुराने मामले में मण्डल कारागार अयोध्या में निरुद्ध हो जाने से गोसाईगंज विधानसभा सहित पूरे अयोध्या जनपद की सभी विधान सभाओं एवं पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी समर्थकों द्वारा विधायक को न्याय दिलाने व रिहाई के लिए मठ-मंदिरों में पूजा-पाठ , दर्शन व मनौतियों का कार्यक्रम लगातार जारी है । इसी क्रम में 30-अक्टूबर , दिन शनिवार को मया बाजार के बेरासपुर न्यायपंचायत के ग्रामसभा मलखानपुर में काली माता के स्थान पर अपराह्न 2 बजे से सुन्दर काण्ड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ समस्त ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया है । 30 तारीख को अन्य बहुत से स्थानों दूध बाबा का चौरा बेनवा पुल पर 3 बजे हनुमान चालीसा पाठ , 3बजे हनुमान मन्दिर बंदनपुर में सुन्दरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ , काजीपुर गाड़र में सर्वमंगल माता मन्दिर , श्री कामाख्या भवानी मंदिर फतेहपुर कमासिन , तुलसी छावनी नयाघाट अयोध्या में सुन्दर काण्ड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है , 29 अक्टूबर को पाल समाज द्वारा अंकारीपुर पुरौवा , गोसाईगंज में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न कराया गया । अम्बेडकरनगर के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में सुन्दर काण्ड पाठ एवं भव्य हवन का आयोजन किया गया है । विधायक जी के चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है समर्थकों द्वारा प्रत्येक गांव में न्याय दिलाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं । समर्थकों में अनुष्ठान रिहाई होने तक अनवरत जारी रहेंगे । विधायक समर्थकों में इस बात का रोष है कि षड़यंत्र करके खब्बू तिवारी को जेल भिजवा दिया गया है । पूरे जिले हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों से गोसाईगंज सहित पूरे अयोध्या जनपद का वातावरण भक्तिमय हो गया है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.