

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी एवं शास्त्री का जन्म दिवस
अयोध्याजिलेराज्य October 3, 2021 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल अन्तर्गत थाना मवई के पूर्वी अंतिम सीमा समीप संचालित श्रीमती धनपता मोर्या महाविद्यालय एवं इनकी अन्य शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक /शिक्षिकाओं, प्राचार्य, प्रबंधक, प्रधाना -ध्यापक सहित शिक्षारत छात्र–छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस विद्यालय परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया. इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति गीत लोकगीत, देशभक्ति गीत एवं महात्मा गांधी का किरदार इस तरह निभाया गया कि देखने वाले लोगों के चंचल चंचल चित्र को भाव–,विभोर कर दिया जो अति सराहनीय रहा इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य गुरु प्रसाद मौर्या ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं अन्य लोगो को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा जो कार्य अपने जीवन काल में किया गया है उसका अनुसरण करना उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलना बहुत पुनीत कार्य है बापू जी द्वारा जो मार्ग हम सबों को दिखाया, समझाया एवं बताया गया है उस पथ पर चलने वाले व्यक्ति को अगर जीवन में कभी कोई परेशानी आती भी है तो मार्ग सुगम हो जायेगा

बताते चलें की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर मवई थाना मुख्यालय परिसर में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना के परिसर में कोतवाल राम किशन राना, बाबा बाजार पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, शूजागंज चौकी परिसर में चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर थाने एवं चौकियों के वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक, वरिष्ठ आरक्षी, आरक्षी एवं महिला आरक्षी के शिवा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे,, ध्वजारोहण के उपरांत सभी प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बड़ी भावपूर्ण विधि से प्रसन्न मुद्रा में विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों को श्री गांधी जी के चित्र पर अर्पित किया इसी क्रम में बाबा बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन उर्फ खाँ उर्फ (शब्बू) एवं ग्राम पंचायत भवानीपुर के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी उर्फ स्वतन द्वारा संयुक्त रुप से तिरंगा लहरा कर राष्ट्रपिता बापू जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों एवं छात्र -छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया साथ ही बापूजी के जीवन चित्रण पर प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खाँ द्वारा प्रकाश डाला गया और बच्चों को उनके बताए मार्गो पर चलने हेतु प्रेरित किया गया इस मौके पर विद्यालय परिवार के व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति, शिक्षिका इंद्रावती ,शिक्षक विवेक यादव, सुनील कुमार रजनीश जी, शिक्षिका तारकेश्वरी, के सिवा क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जागरूक लोग मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.