

युवक की गोली मारकर हत्या
जिलेसुल्तानपुर July 6, 2020 Times Todays News 0

इंद्र नारायण तिवारी
धम्मौर/सुल्तानपुर।थाना क्षेत्र के हाजी पट्टी के रामापुर गांव में सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के पश्चात बाइक सवार युवक तमंचा लहराते हुए फरार हो गए तथा गोली लगने से घायल युवक को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी विजय शुक्ला उर्फ बालमुकुंद लगभग 40 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद रात 8:00 बजे के लगभग गांव के बाहर चौराहे पर टहल रहा था तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।गोली लगने से घायल विजय शुक्ला वहीं गिर पड़ा। चीख-पुकार आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल विजय शुक्ला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.