

पंचमुखी महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार
अयोध्याजिले July 6, 2020 Times Todays News 0

श्लोक कश्यप
अयोध्या/इस वर्ष अद्भुत संयोग के साथ महादेव को प्रिय श्रावण माह आज सोमवार से आरम्भ हुआ।शिव उपासना के क्रम में जनपद के गुप्तारघाट स्थित पौराणिक व आध्यत्मिक अनादि पँचमुखी महादेव मन्दिर में मन्दिर के व्यवस्थापक श्री मिथिलेश नन्दिनी शरण जी के संयोजन में आदर्श परिवार द्वारा शिव का अद्भुत श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर महा श्रृंगार आरती का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर आदर्श परिवार के आलोक श्रीवास्तव मनीष जयसवाल व सदस्यों सहित बड़ी संख्या में महादेव भक्तो की उपस्थिति रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.