

वांछितअभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगरजिले July 6, 2020 Times Todays News 0

डॉ. ए एस विसेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गठित एस. आई. टी. द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाहर छपरा थाना कोतवाली पडरौना के पास से अभियुक्त बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त निवासी नाहर छपरा थाना-कोतवाली पड़रौना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अभियुक्त बबलू चौधरी आपदा राहत कोष का पैसा 02 करोड 20 लाख 40 हजार रुपये में से 901 रु0 में से 3.5 लाख रु0 को परिचयकर्ता बन कर खाते में फर्जी तरीके से मगाकर गबन कर काफी दिनों से फरार हो गया था। इस संबन्ध में थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 423/18 धारा 419,420,467,468,471,409 भादवि पंजीकृत किया गया था। इस करोड़ो रुपये के घोटाले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा विशेष टीम एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.