


मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि अध्यादेशों से करोड़ों किसानों का शोषण होगा। एजाज़ अहमद ने बताया कि इन अध्यादेशों के जरिये आने वाले समय में केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को ख़त्म करने जा रही है। केंद्र सरकार का दावा है कि इन अध्यादेशों के किसानों को फायदा होगा लेकिन असल में किसानों को नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियों को फायदा होगा। एजाज़ अहमद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में समाजवादी आह्वान पत्र एवं मास्क का वितरण कर रहे हैं ।आज जनपद अयोध्या के सोहावल क्षेत्र में एजाज अहमद ने किसानों से मुलाकात की और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध रची जा रही साजिश का भी उल्लेख किया!इस मौके पर एशात खान, दान बहादुर यादव, सोनू अंसारी, जुनेद अहमद, बैजनाथ यादव, अभिषेक वर्मा ,रोहित शर्मा, मो असलम, अरूण रावत, मनोज कनौजिया, वाजिद अली, मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.