


डॉ ए एस विसेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा खैरटिया तिराहा के पास से दिनांक 23.06.2020 को हुई महेश्वर पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय की हत्या काण्ड में नामित व सम्मिलित अभियुक्तगण सोनू पाण्डेय पुत्र जितल पाण्डेय निवासी मठिया श्रीराम व शेषनाथ सिंह पुत्र धुव्र सिंह निवासी बाघाचौर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, जसवन्त चौबे पुत्र प्रमोद चौबे साकिन ठकरहाँ थाना ठकरहां जनपद पं0 चम्पारण (बिहार) को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गहन जमातलासी के बाद अभियुक्त सोनू पाण्डेय के कब्जे से एक अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन दो पहिया स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 238/20 धारा 302 भा.द.वि.,मु0अ0सं0 254/20 धारा 307 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 255/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में कर रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.