

सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण
कुशीनगरजिले July 6, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाशकुशी/नगर के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दुबे ने रविवार को बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के अवसर पर विभिन्न गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।इस दौरान खड्डा विधानसभा के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग, बिहारी छपरा,बलुअही,एवं पडरही मेहदिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्राम रोजगार ग्राम योजना वर्ष 2019-20 के अंर्तगत इण्टरलाकिंग सड़क का लोकार्पण सांसद द्वारा किया गया।साथ ही श्री दुबे ने रामपुर खुर्द टोला शोभा छपरा में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग2018-19 के अंतर्गत रैन बसेरे का भी लोकार्पण किया।उक्त अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में भेदभाव से ऊपर उठकर शहर,नगर,गांव सहित सुदूर क्षेत्रों में चौमुखी विकास देखने को मिल रहा है।चुनाव के समय मे जनता से किये गए वादे पूरे होने लगे है।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया विनय द्विवेदी, एपीओ अभिषेक सिंह,पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव शिशु, अमित राव, निखिल उपाध्याय, संतोष तिवारी, रामानुज मिश्रा, धीरज तिवारी,आलोक पाण्डेय, अविनाश शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष नौरंगिया बृजेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष बगही धाम हरिगोबिन्द रौनियार,कुणाल राव, प्रदीप आनन्द श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव,मनिन्द्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.