


अयोध्या / डॉ इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में “कर्तव्य की वेदी पर बलिदान” होने वाले “वीर सैनिकों ” को भावभीनी श्रद्धांजलि और उनकी याद में दीया जलाने के कार्यक्रम एवं 2 मिनट का मौन कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रीय मुस्लिम गाय माता सेवा समिति के जनाब मोनू मिर्जा व डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में किया गया । डॉक्टर सिंह ने कहा कि देश में यदि हम सुरक्षित है तो भारतीय सैनिकों का धन्यवाद मानना चाहिए और यदि प्रदेश में हम सुरक्षित हैं तो इसकी देन पुलिस विभाग की है जो 24 घंटा ड्यूटी दे कर के अपने नागरिकों की सुरक्षा करते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पियूष रंजन संयोजक विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महानगर संयोजक हाजी सईद अहमद, महानगर प्रभारी सील दास, सहसंयोजक सैयद गुलाम अशरफ, अनवर खान अब्दुल हकीम, रवीश, सबरेज मिर्जा,महिला संयोजिका शबाना शेख, अलीगढ़ चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश यादव, वसीम हैदर, “जग्गू” अली, हसन मियां, अनवर, फैजान, नदीम, कमर साहेब, आलम खूबमेल,जीशान, राजा, आरिफ, सैफ खान, मोहम्मद आमिर. मोहम्मद आगा. मिर्जा कायम चांद आफताब,आदि प्रमुख राष्ट्रीयता के विचारधारा से ओतप्रोत लोग रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.