अजय सिपाही के घर पर पुलिस का छापा अजय सिपाही के घर पर पुलिस का छापा
अनुज यादव अंबेडकर नगर। प्रदेश के टॉप मोस्ट माफियाओं में शामिल कटेहरी के ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के घर जनपद की पुलिस ने... अजय सिपाही के घर पर पुलिस का छापा

अनुज यादव

अंबेडकर नगर। प्रदेश के टॉप मोस्ट माफियाओं में शामिल कटेहरी के ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के घर जनपद की पुलिस ने छापा मारा। 3 दिन पहले हुई कानपुर की घटना के बाद शासन व पुलिस महकमा अपराधियों को दबोच  में जुटी है। शासन ने प्रदेश के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची महकमे से तैयार करवाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है। सूची में महरुआ थाना क्षेत्र के गांव लोकनाथ पुर निवासी तथा कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के अलावा हंसवरथाना क्षेत्र के गांव हरसंमहार निवासी खान मुबारक का नाम भी शामिल है। प्रदेश में माफिया व अपराधियों पर का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अजय सिपाही के घर पर स्वाट टीम अहिरौली थाना सम्मनपुर थाने की पुलिस टीम ने दबिश दी। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया अंबेडकर नगर अयोध्या लखनऊ सुल्तानपुर जिलों में इस पर 29 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर उसके घर पर दबिश दी गई लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। यहां पहुंचे पुलिस के अधिकारी आरक्षी बगैर हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट के नजर आए। पुलिस की मुस्तैदी का हाल भी लचर रहा। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने खुद और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी रखने का दावा किया है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *