


इंद्र नारायण तिवारी/सुल्तानपुर/ जहां एक तरफ जिला अधिकारी सी इंदुमती इस बार का लक्ष्य वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य 32 लाख है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा सुल्तानपुर में अवैध रूप से आरा मशीन और अवैध कटान का काम जोरों से चल रहा है सूत्रों की मानें तो वन विभाग के आला अधिकारी समेत क्षेत्र के दरोगा व क्षेत्रीय रेंजर की मिलीभगत से अवैध आरा मशीन और अवैध कटान का चल रहा है कारोबार प्रदेश में योगी सरकार आते ही अवैध आरा मशीन संचालन पर नकेल कसने का काम सरकार ने किया था लेकिन सरकार के 3 साल बाद भी सुल्तानपुर में एक भी अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई नहीं हुई है जनपद में अवैध रूप से हो रही कटान में 1500 सौ से 2000 तक ली जाती है पेडी और जनपद के कई स्थानों पर चल रही है अवैध रूप से आरा मशीन और कटान प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों को कर रहे हैं वन विभाग के आला अधिकारी दरकिनार जिला अधिकारी इस बार 3200000 पेड़ों को लगाने का लक्ष्य रखा है तो वहीं वन विभाग के अधिकारी पेड़ों की कटान कराने में जुटे हुए हैं जनपद के कई स्थानों पर चल रही है अवैध रूप से कटान और अवैध आरा मशीन संचालन का जिम्मेदार कौन । देखने वाली बात यह होगी जिले की मुखिया जिला अधिकारी सी इंदुमती क्या कार्रवाई करती हैं अवैध आरा मशीन और अवैध कटान पर।
No comments so far.
Be first to leave comment below.