लक्ष्य से अधिक हुआ वृक्षारोपण लक्ष्य से अधिक हुआ वृक्षारोपण
डॉ. ए एस बिसेन/ प्रेम प्रकाश/कुशीनगर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर 1 दिन में 25 करोड़ पौधारोपण... लक्ष्य से अधिक हुआ वृक्षारोपण

डॉ. ए एस बिसेन/ प्रेम प्रकाश/कुशीनगर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर 1 दिन में 25 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके अन्तर्गत कुशीनगर जनपद को 28लाख78हजार510 बृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष रविवार को 27 सरकारी विभाग, गैर सरकारी संस्थान आदि के सहयोग से 21 को 1 दिन में 30 लाख 11हजार वृक्षारोपण किया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर प्रदेश सरकार के चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत की। श्री दुबे ने सिरसिया बुजुर्ग में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र पर पीपल, जामुन, पाकड़ के पौधे लगाए। मराण बिंदवालिया के मॉडल विद्यालय पर फलदार पौधे सांसद द्वारा लगाए गए। बेलवा घाट के खैरा कोट स्थान पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है। जीवन को निरोग बनाने के लिए शुद्ध पर्यावरण का होना अति आवश्यक है। वृक्ष से ही शुद्ध पर्यावरण की कल्पना की जा सकती है। एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है। वृक्ष लगाने से ज्यादा आवश्यक उसका संरक्षण है। इसलिए हम सभी को धरा को हरा भरा रखने के लिए अपने अनुपयोगी स्थान, खाली पड़े जमीन आदि पर वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज जी द्वारा 1 दिन में 25 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष जनपद में कुल 30 लाख 18 हजार वृक्षारोपण किया गया है।जनपद को प्राप्त लक्ष्य से अधिक पौधरोपण के लिए, मै जनपद स्तरीय अधिकारियों,कर्मचारियों,सरकरी,गैर सरकारी संस्थाओं सहित इस अभियान में शामिल एक एक जन को हृदय से धन्यबाद देता हूँ। बृक्षारोपण का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। उक्त अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला संयोजक अजय गोविंदराव शिशु, डॉ रामआधार राजभर,संतोष दुबे, संतोष तिवारी, कुणाल राव, पल्लू शाही, निखिल उपाध्याय, जेपी सिंह, संजू शाही, मनोज सिंह, राम अनुज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्र,मुन्ना पांडे, संतराज प्रधान, अमित राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *