

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री का मगहर में हुआ स्वागत
जिलेराज्यसंतकबीर नगर July 5, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।भारतीय जनता पार्टी के जिला नेतृत्व ने नगर पंचायत मगहर के युवा नेता प्रदीप गुप्ता को भारतीय खेल संघ संत कबीर नगर का जिला महामंत्री व दीपक कनौजिया को जिला मंत्री मनोनीत किया है। जिनके नगर पहुंचने पर रविवार को काजीपुर चौराहे पर युवा नेता सुजीत गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इसे नगर के लिए बड़ी उपलब्धी बताया। जिसका फायदा नगर को मिलेगा और विकास कार्यो में तेजी लाने में मददगार साबित होगा। युवा नेता सुजीत गुप्ता ने कहा कि नगर के दोनों युवा को संगठन में जगह मिलने से युवा गदगद है। इन लोगों के पद मिलने से नगर के अन्य युवाओं को हौसला मिला है। जिससे युवाओं के अन्दर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पार्टी से जुड़ने की ललक युवाओं में जागृत हुई है। नेताद्वय प्रदीप गुप्ता व दीपक कनौजिया ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ भरोसा जताया है। इस पर वह शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। संगठन के साथ ही नगर के विकास में जो भी सहयोग मुमकिन होगा पहुंचाने में कभी भी पीछे हटेगें। इस दौरान पार्टी के रत्नेश मिश्रा, सतेंद्र गुप्ता, संदीप वर्मा, विद्याधर यादव, रंजीत कन्नोजिया, कुबेर गुप्ता, शुभम कांन्दू, संदीप कन्नौजिया, संदीप मिश्रा, गुड्डू खान, दिनेश चौरसिया, कृतेश पासवान, विनय गौंङ, धर्मेंद्र गुप्ता, चंदन गुप्ता, अनिल गुप्ता, रवि कन्नौजिया, हेमंत वर्मा, दिलीप गुप्ता, शोभित चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, अजय कुमार, मीतू गुप्ता, रामरतन चौरसिया, राहुल कुमार, अजय आर्य, अमन चौरसिया, विवेक निगम, मोनू आदि मौजूद रहें I
No comments so far.
Be first to leave comment below.