

देवा कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण
अयोध्याजिले July 5, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या उसरू अमौना स्थित देवा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण करते हुए विद्यालय के प्रबंधक शाह जी उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण सदैव प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं द्वारा मनुष्य को अपनी जीवनशैली के बारे में पुनः विचार के लिए प्रेरित करता है। अधिकाधिक वृक्ष ही एक मात्र उपाय है जिससे मनुष्य स्वच्छ पर्यावरण में रह सके। इसी श्रृंखला में आज जनपद में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत उसरू-अमौना स्थित देवा इंटर कॉलेज में विकास प्राधिकरण अयोध्या के लेखापाल श्री अजय भारती , लिपिक श्री रमेश पाण्डेय व विनय कुमार जी ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय उपप्रबंधक अजय उपाध्याय, समाज सेवी महेश पाण्डेय व राजधनी यादव जी आदि उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.