


सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।पर्यावरण के सन्तुलन बनाने के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है।जब हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हमारा जीवन स्वस्थ और निरोग हो सकता है।उक्त बातें वन महोत्सव के अवसर पर कसिमुन्निशा गर्ल्स इन्टर कालेज में रविवार को आयोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन संगीता वर्मा ने कही। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया के आह्वान पर पूरे राज्य में 5 जुलाई को वन महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसका एक मात्र उददेश्य है कि अधिक से अधिक बृक्षारोपण करके अपने आस पास के पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ बनाना है।जिससे हम सभी का जीवन स्वस्थ और निरोग हो सके।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक काजी अदील अहमद,रूही नाज परवीन,अजय वर्मा,ऋषिकेश वर्मा,कृपा शंकर,रंगी लाल,राजेश्वरी,रीता वन्दना,सूर्य मुखी,शबनम खातून,राबिया शहनाज,अंजुम परवीन,आविदा खातून,श्रद्धा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.