

दिव्यांशी व आदिति ने बढ़ाया मान
अयोध्याजिलेराज्य July 5, 2020 Times Todays News 0

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित प्रादेशिक चित्रकला प्रतियोगिता में स्थानीय साकेत इकाई ने फतह हासिल की। इस प्रतियोगिता में जूनियर संवर्ग में सैंट ऐनस प्राइमरी स्कूल की दिव्यांशी चौधरी को प्रथम तथा सीनियर वर्ग में कनौसा कान्वेंट इंटर कॉलेज की आदिति सिंह को प्रथम, पलक पांडेय को तृतीय और संस्कृति उपाध्याय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 18 शहरों के स्कूल के 341 बच्चों ने दो वर्गों में प्रतिभाग किया।इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुये इकाई चैयरमैन अनूप मल्होत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों को दिए गए विषय “पर्यावरण संरक्षण के कारगर उपाय” पर अपनी सोच के अनुसार चित्रकारी करके उसमें रंग भरने थे। फिर उसकी फ़ोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजनी थी।प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर तथा सीनियर में आयोजित की गई, जिसमें 203 जूनियर वर्ग के प्रतिभागी एवं 138 सीनियर वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सबसे ज्यादा प्रतिभगियों की संख्या में अयोध्या, बलरामपुर एवं लखनऊ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।श्री मल्होत्रा ने बताया कि निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कुo दिव्यांशी चौधरी, कक्षा-5, अयोध्या, द्वितीय स्थान पर आदित्य राज तिवारी, कक्षा-6,बलरामपुर, तृतीय स्थान पर कुo खनक पाल,कक्षा-4, लखनऊ, चतुर्थ स्थान पर कुo सान्वी श्रीवास्तव,कक्षा-4, लखनऊ, पंचम स्थान पर कुo द्युति गर्ग, कक्षा-1, बलरामपुर विजेता रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कुo अदिति सिंह, कक्षा-7, अयोध्या, द्वितीय स्थान पर कुo मरियम नज़र, कक्षा-10, कानपुर, तृतीय स्थान पर कुo पलक पांडे, कक्षा-12, अयोध्या, चतुर्थ स्थान पर कुo संस्कृति उपाध्याय, कक्षा-10, अयोध्या, पंचम स्थान पर कुo हर्षिता पांडे, कक्षा- 12, बलरामपुर विजेता रहे।दोनों वर्गों में विजयी 5 – 5 प्रतिभागियों को प्रान्तीय सभापति जय प्रकाश शर्मा एवं प्रान्तीय सचिव विजय भूषण जायसवाल द्वारा शुभकामनाएं देते हुए ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट भेज कर पुरस्कृत किया।राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर यूथ हॉस्टल साकेत इकाई के अध्यक्ष अनुराग वैश्य उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय,आजाद सिंह, सचिव अनुज कुमार वैश्य भज्जा, कोषाध्यक्ष आशीष महेन्द्रा ,विवेक जैन,उत्तम बंसल,प्रशान्त केसरवानी, गिरीश चंद्र वैश्य, रिचा बसाक,भारती पाठक,विवेकानंद पांडेय,महेंद्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.