

सहादत गंज से नया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण पर बिफरी कांग्रेस
अयोध्याजिलेराज्य July 5, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोरी रमण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है की सहादत गंज से नया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों व्यापारियों से बिना आम सहमति लिए उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी वह स्थानीय निवासियों,व्यवसायियों के साथ जो भी लड़ाई होगी लड़ेगी। कांग्रेसी नेताओं ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार अगर विकास करना चाहती है तो हर कोई विकास चाहता है मगर विकास के लिए किसी को उजाड़ना हो तो पहले उनकी सहमति ली जाए उनकी मांग के अनुरूप उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था बनाई जाए तभी विकास की बात की जाए अन्यथा किसी की रोजी-रोटी व छीन कर किसी का आशियाना उजाड़ कर विकास की बात करना पूरी तरह से बेमानी होगी। इसलिए कांग्रेस पार्टी स्पष्ट रूप से चाहती है इन मार्गों पर बसे सभी लोगों से बातचीत करके उनकी सभी जायज मांगों को मानकर ही कोई कदम फोरलेन सड़क बनाने हेतु उठाया जाए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.