


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश/कुशीनगर जिले के सेवरही विकास खण्ड के ग्राम तरया सुजान में प्रधान प्रतिनिधि व सचिव की अगुवाई में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सेवरही विकास खंड के उपरोक्त ग्राम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष राय व सचिव रामअशीष गौतम की अगुवाई में लगभग 2 दर्जन से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान सागौन, पीपल, अशोक, अर्जुन, महोबनी आदि पौधे लगाए गए। इस दौरान श्री राय ने कहा कि इस समय सम्पूर्ण विश्व के सामने पर्यावरण का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिससे इतनी त्रासदी हो रही है। यह पुरे विश्व के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। यदि प्रत्येक व्यक्ति दस वृक्ष लगाने व अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प ले ले तो हम काफी हद तक सफ़लता पा सकते है।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शीला राय, अरविंद राय, मृतुन्जय शुक्ला, जितेंद्र यादव, नन्द कुमार, पतंजलि पांडेय, बाबुनन्दन आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.