


अम्बेडकरनगर/ उम्रापुर मीरानपुर में बनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान में गौ संरछन्न स्थल पर गौ पूजन का कार्यक्रम का आयोजन बनवासी कल्याण आश्रम के जिला विस्तारक राजमन के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्याम बाबू विधायक प्रतिनिधि रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ .आे. पी त्रिपाठी , जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, वरिष्ट भाजपा नेता रुद्र उपाध्याय , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदित्य सिंह, बौद्धिक प्रमुख दशरथ , पूर्व मण्डल अध्यक्ष विकास वर्मा एवं सुरेन्द्र , बनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर कार्यान्वित किया गया जिसमें हवन पूजन उद्बोधन जलपान की समुचित व्यवस्था की गई एवं स्थल को गोशाला का मूर्तरूप देने के लिए विधायक प्रतिनिधि को प्रार्थना पत्र भी दिया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.