

पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस ले सरकार : मुनीर
अयोध्याजिलेराज्य July 5, 2020 Times Todays News 0

मवई अयोध्या ब्लाक कांग्रेस कमेटी मवई के अध्यक्ष परमानंद शुक्ला की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा तथा डीजल पेट्रोल में बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग किया।पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खां ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए डीजल और पेट्रोल की बेतहाशा बढ़े कीमतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए डीजल पेट्रोल में बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बी डी ओ ओ राम विलास को सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी अकील खां, महासचिव मान सिंह, ,राम कृष्ण शुक्ला, सैयद हुसैन,शिव कुमार मौर्या, हरिकेश प्रधान,शारिक खां बैजनाथ मो0 शुऐब खां आदि लोग उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.