


एस एन दुबे
बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली थाने के पटेल चौराहे के पास ट्राला में कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इलाज के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी कुछ लोग गांव के एक युवक को गोरखपुर मेडिकल कालेज में देखने गए थे। कार से वापस लौट रहे थे की नेशनल हाइवे 28 पर दुर्घटना का शिकार हो गए।दुर्घटना में 65 वर्षीय राममिलन पाण्डेय, 62 वर्षीय सभापति पाण्डेय, 65 वर्षीय राजमणि पाण्डेय की मौत हो गई। 48 वर्षीय लालचंद्र पुत्र रामयज्ञ, 45 वर्षीय आदित्य पाण्डेय पुत्र राजमणि को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.