

गोशांईगंज को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरा लक्ष्य :खब्बू
अयोध्याअवर्गीकृतजिले July 4, 2020 Times Todays News 0

गोशाईगंज के विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी ‘खब्बू ‘ ने आज अपनी विधानसभा को खुशहाल बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए विधानसभा के विकासखण्ड मया एवं तारुन में 50-50 दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल वितरित किया तथा दिव्यांग जनों को इस बात का भरोसा दिलाया कि वे अपने आप को कभी कमजोर न समझे उन्होंने कहा कि उनका सेवक एवं पार्टी सदैव कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ है।
इस अवसर पर श्री तिवारी जी ने कहा कि मेरा लक्ष्य गोशाईगंज विधानसभा को को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित कर हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाने का है । मैं इसके लिए सदैव प्रयासरत हूं ।
इस अवसर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह , भाजपा के वरिष्ठ नेता दान बहादुर सिंह , पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह , विनीत सिंह ‘विन्नू ‘ प्रदीप जायसवाल , संजय पराग , ध्रुव गुप्ता , शत्रुघ्न मोदनवाल , मण्डल अध्यक्ष मया घनश्याम पाण्डेय , मण्डल अध्यक्ष हैदरगंज श्री महेन्द्र मिश्र , मण्डल अध्यक्ष तारुन शैलेन्द्र सिंह , मण्डल महामंत्री तारुन श्री पतिराज , प्रेम वर्मा , अवधेश यादव एवं पूर्व जिलापंचायत सदस्य कमला बागी भी आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.