


पडरौना। कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के चार सदस्यों को शहर के बावली चौक से गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों ने केनरा बैंक में एक ही दिन खुलवाये गये विभिन्न खातों में आनलाइन फ्राड कर कुल 84 लाख 54 हजार 495 रूपये 56 पैसे जमा करा लिया था।गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग गांव के कम जानकार व सीधे-सादे लोगों को मोदी सरकार द्वारा खाते में पैसा भेजने के नाम पर एक नया एकाउन्ट खुलवाते थे और खाता धारक से पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन नंबर और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेते थे। इस प्रकार जब कई खाते उपलब्ध हो जाते हैं तब सभी खातों का एटीएम कार्ड व पासबुक एक साथ दिल्ली ले जाकर ऐसे संगठित साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते हैं जिनका संबंध नाइजीरियन गैंग से है। ये संगठित साइबर गिरोह विभिन्न प्रान्तों में आनलाइन फ्राड करके खाते में पैसा जमा करते हैं और तुरन्त निकासी कर लेते हैं।एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले मेंतसलीम अंसारी निवासी गड़हिया बसन्तपुर थाना नेबुआ नौरंगिया, अंकुर गुप्ता निवासी रामकोला वार्ड नंबार 12 थाना रामकोला, शोएब अख्तर निवासी पकड़ियार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया औरकरन निवासी खानू छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल पवन कुमार सिंह व साइबर सेल के प्रभारी अतुल्य कुमार पाण्डेय शामिल थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.