


एस एन दुवे
नगर बाजार(बस्ती)/ विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत बिरऊपुर मे दबंगों ने अतिक्रमण कर बरसात के पानी को रोक दिया है तथा जल निकासी के लिए बनी नालियों को भी कूडा करकट से भर दिया है जिस से जल निकासी नही हो पा रही है !गाँव मे जाने के लिए बनी सी.सी.रोड पर पानी भरा है ,दबंगों ने पानी रोक दिया जल निकासी न होने से लोगों को पानी मे घुसकर आना जाना पड रहा है !जल निकासी न होने से संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है !इस की लिखित शिकायत ग्राम प्रधान पति बलराम यादव ने जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन से की है !जिलाधिकारी बस्ती को दिए तहरीर मे उन्होंने आरोप लगाया है कि गाँव के दबंग किस्म के कुछ लोग जल निकासी नही होने दे रहे हैं और मार पीट पर आमादा हो जा रहे हैं !उन्होंने किसी सक्षम अधिकारी से जाँच करवा कर मनबढों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है ?
No comments so far.
Be first to leave comment below.