


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की 15 जुलाई, 2020 से होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश शासन के नवीन आदेश के उपरांत ही विश्वविद्यालय प्रशासन आदेश जारी करेगा। परीक्षा के संदर्भ में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि शासनादेश 19 जून, 2020 के अनुपालन में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रस्तावित 15 जुलाई से 26 जुलाई, 2020 तक परीक्षाओं का आयोजन होना था। परन्तु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परीक्षाओं के सम्बन्ध में पुर्नविचार किया जा रहा है। राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को कराने के लिए प्रदेश के चार कुलपतियों को सदस्य बनाया गया था जिनमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित भी सदस्य है। समिति ने अपनी रिपोर्ट शासन में प्रस्तुत कर दिया है। आगामी परीक्षा के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परीक्षा या प्रोन्नति के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.