


अयोध्या/ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इस पर विजय प्राप्त करने हेतु पोलियो उन्मूलन अभियान की तर्ज पर 05 जुलाई, से 15 जुलाई, 2020 तक जनपद में घर-घर जाकर एस0ए0आर0आई0 (सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन) व आई0एल0आई0 (इन्फ्ल्यूएंजा लाइक इलनेस) के सर्वे का कार्य किया जायेगा जिससे एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कोरोना की जाँच करायी जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसी के साथ-साथ उक्त टीमों द्वारा को-मार्विड यथा-डायबिटीज, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैन्सर, गुर्दे आदि के मरीजों के भी सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। इसके लिए पूरे जिले में पोलियो की तर्ज पर टीमें बनायी गयी हैं। इन टीमों को नगर निगम व पंचायती राज विभाग द्वारा इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर व जागरूकता हेतु पोस्टर आदि उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि ये टीमें घर-घर जाकर सर्वेक्षण के उपरान्त सर्वेक्षण की मार्किंग करने के साथ-साथ सभी घरों पर कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव से सम्बन्धित जागरूकता के पोस्टर भी चस्पा करेंगी। सर्वेक्षण में कोविड-19 से सम्बन्धित लक्षण पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्तियों का यथाशीघ्र कोरोना टेस्ट कराया जायेगा तथा पाजिटिव पाये जाने पर उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कराते हुए उनके काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि की कार्यवाही की जायेगी जिससे इसके फैलाव को वहीं पर रोका जा सके। जिलाधिकारी ने सर्वेक्षण कार्य में लगी टीमों के सभी सदस्यों को कोविड-19 से बचाव से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों, पार्षदों व आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के फैलाव को रोकने हेतु कराये जा रहे सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करें ताकि आगामी दिनों में जनपदवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.