


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई अयोध्या/ बाबा बाजार चौकी की पुलिस ने दो गांवों के 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया है।चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम गनेशपुर में विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने की सूचना मिली इस पर चौकी प्रभारी ने सिपाही राजकुमार यादव,अलखराम वर्मा,तथा शरद वीर सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जोतने के आरोप में मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार ग्राम बदलेपुर में भूमि विवाद के मामले में ज्यादा दिनों से चल रहे तनाव की सूचना पाकर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।चौकी प्रभारी ने बताया कि दुपहिया वाहन जांच अभियान के दौरान 55 लोगों को बगैर मास्क के चालान काटा गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.