


डॉ ए यस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया में सगे दो भाइयों के आपसी बंटवारे के विवाद में बड़े भाई की पत्नी ने अपने मायके के लोगों को बुलाई, बात बात में मारपीट शुरू हो गया। जिसमें छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी।उक्त ग्राम सभा निवासी सुल्तान मंसूरी के दो बेटे है। दोनों बेटे अगल रहते है । बड़ा बेटा मैनुद्दीन पंजाब में नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी मैतुल निशा घर रहती है । गुरुवार को घर के बटवारे के लिए उसका अपने देवर इसराफिल अंसारी उम्र 30 बर्ष से कहा सुनी हो गयी इसके बाद दोनों पुलिस चौकी पंहुचे जहां इस बात पर समझौता कर लिए कि बड़े भाई के घर आने पर बंटवारा कर लिया जायेगा । इसके बाद दिन के दो बजे मैतुल निशा ने अपने मायके सिकटा थाना कुबेरस्थान फोन कर अपने दो भाइयों व भतीजा को बुलाकर अपने अपने देवर पर बार बार मारपीट का आरोप लगाने लगी । इसी बीच इसराफिल भी पहुच गया तथा दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे और बात बढ़ती गयी । मैतुल निशा के भाई व भतीजा इसराफिल को मारने लगे। उसी दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी और मायके वाले वहां से फरार हो गये । इसके बाद पंहुचे उसके पिता ने अन्य लोगों के मदद से उसे सीएचसी फाजिलनगर पहुचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां से गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया । देर रात्रि मेडिकल कालेज से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन गोरखपुर में ही एक निजी नर्सिंग होम ले गये जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मृत्युंजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक के पिता के तहरीर पर नामजद सभी आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.