

करेंट से मजदूर की मौत
जिलेराज्यसुल्तानपुर July 3, 2020 Times Todays News 0

चांदा । सुलतानपुर
सुलतानपुर जनपद के चांदा थाना के पठखौली हरेसर गांव निवासी कपिलदेव विश्वकर्मा पुत्र मोतीलाल उम्र 32 वर्ष जो दिहाड़ी मजदूर था जो बगल के ही गांव छतौना कला बाजार में स्थित राम अवध निषाद के आरा मशीन पर दिहाड़ी मजदूरी करता था । आरा मशीन के ही एक कमरे में सामान निकलने गए दिहाडी मजदूर को कमरे में फैले बिजली के तार लपेट लिया ।वही पर बिजली का खुला तार फैला हुआ था जिसकी चपेट में आने से झुलस गया । आनन फानन में मौजूद आरा मशीन संचालक सहयोगियों के साथ मिलकर सी यच सी चांदा ले गए जहा से हालत गम्भीर होने की दशा में जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया । जहां रास्ते में मजदूर की मौत हो गयी । परिजन लाश लेकर गांव वापस आ गये।
No comments so far.
Be first to leave comment below.