


डॉ ए यस विशेन/प्रेम प्रकाश /कुशीनगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप्र सरकार के मंत्री नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ” नंदी ” द्वारा शुक्रवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयर पोर्ट का स्थलीय निरीक्षण सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई।मंत्री श्री नंदी ने कहा कि महात्माबुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल छेत्र के विकास को नई गति मिलेगी ।उन्होंने कहा कि जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एन सीआर छेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को, तथा कुशीनगर हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल छेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।इस हवाई अड्डे के संचालित हो जाने पर थाईलैंड,जापान,वियतनाम,म्यामार,श्रीलंका , ताइवान,सहित विश्व के अनेकों देशों के बुद्ध धर्म के अनुयाइयों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश स्थित अन्य स्थलों का भृमण करने में सुगमता मिलेगी।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का मार्ग प्रसस्त हो जाने से उत्तर प्रदेश में सम्भावनाओं के नए दरवाजे खुलेंगे। कहा कि भूमि क्रय पश्चात एयरपोर्ट निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा 190 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई।भारत सरकार के उपक्रम राइट्स के माध्यम से एयर पोर्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इन कार्यो में 3200 ×45 मीटर का रन-वे तथा ए0सी0टी0 टावर आदि शामिल हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-छोटे कार्य अधूरे हैं उसे लग कर पूर्ण कराएं।श्री नंदी द्वारा एयरपोर्ट में हो रहे निर्माण कार्यों सहित चारों तरफ के बाउंड्री वाल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निर्धारित समय से पहुंचे मंत्री जी का कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, कसया विधायक पवन केडिया, जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी आदि ने माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशेष सचिव नागरिक उड्डययन भाजपा जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद, छेत्रिय निदेशक एयरपोर्ट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, एयरपोर्ट के अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.