


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने पिता के घर आई एक युवती को उसके पति ने विदेश से दूरभाष पर तलाक दे दिया है पीड़िता ने खड्डा पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 25 मार्च 2017 को ग्राम सभा अशोकवाँ थाना बरगदवा जिला महाराजगंज निवासी जलालुद्दीन के साथ हुई थी।पीड़िता ने बताया कि उनके विदेश जाने का खर्चा हमारे पिता ने दिया था। बकरा ईद के दिन उनकी उड़ान थी वहां पहुंचने के बाद उन्होंने टेलीफोन से तलाक दे दिया वह हमारी विदाई नहीं करा रहे हैं। पहली बार विदेश गए थे तो पूरे परिवार के लोग हम को बराबर मारते पीटते रहे जिससे मैं अपने पिता के घर आ गई। इस दौरान पेट दर्द होने पर मेरे पिता ने हमको गोरखपुर दिखाया जहां मेरा बच्चा गिर गया जब उनको सूचना दिया गया तो कहे हमसे कोई मतलब नहीं है हमने तुमको तलाक दे दिया है मेरी जिंदगी अंधकार में हो गई है। लॉकडाउन में मैं डाक द्वारा डीआईजी गोरखपुर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर थाना खड्डा को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष खड्डा का कहना है कि मामला बरगदवा थाने जनपद महाराजगंज का है इसलिए कार्रवाई वहीं से होगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.