


अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने कानुपर नगर के थाना-चैबेपुर में अपराधी से हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों के मारे जाने को कानून व्यवस्था का फेल्योर बताया। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को घटना से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया जिसे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नगर मजिस्टेªट ने रीडगंज चैराहे पर लिया।
समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से शहीद हुए क्षेत्राधिकारी, दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर तथा चार आरक्षी के परिवार को एक-एक करोड़ तथा घायल पुलिसकर्मियों को 50-50 लाख की सहायता देने की माँग की। समाजवादी पार्टी ने शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए राज्यपाल से माँग की। ज्ञापन देते समय श्रीमती लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिषद, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, श्याम वर्मा, श्रीचन्द यादव, नरेश अग्रवाल, नन्द कुमार गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, आभाष कृष्ण यादव आदि उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.