

अपराधियों को प्राप्त है सत्ता का संरक्षण: आनंद सेन
अयोध्याजिलेराज्य July 3, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या| प्रदेश के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में सत्ताधारीयों और अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा। प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ी घटना है रक्षक पर भक्षक भारी पड़ गए। नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बातें सपा नेता व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने शहीद भवन पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने कहीं घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर में दबिश के दौरान सीओ सहित पुलिस के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए वीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित हो गया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है ,प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है ।समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति व प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अरुण निषाद ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि प्रदेश में खाकी वर्दी भी सुरक्षित नहीं है, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी व सपा नेता अनिल यादव बबलू ने कहा कि यह दुखद घटना है घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है प्रदेश में अराजकता चरम पर है शहीदों के परिजनों को प्रदेश सरकार एक एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर सपा नेता जगदीश यादव, ननकन यादव, केके मिश्रा, मोहम्मद अपील बबलू ,सनी यादव आदि ने घटना की निंदा की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.