

सरकार के इशारे पर प्रशासन कर रहा है तानाशाही : पुनिया
अयोध्याजिलेराज्य July 3, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसके फलस्वरूप कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव जब कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास से निकल रहे थे तभी पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोक कर आवास पर नजर बंद कर दिया गया जिससे वह कार्यक्रम में शामिल ना हो सकें इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया को बाराबंकी से आते समय जनपद की सीमा रानी मऊ के पास पुलिस द्वारा रोक लिया गया जिससे वह कार्यक्रम में शामिल ना हो पाएं। पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के गैर कानूनी कृतियों के विरोध में आयोजित प्रदर्शन को रोके जाने की कड़ी निंदा करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी कब्र खोदने में लगी है क्योंकि पूरा प्रदेश देख रहा है की किस प्रकार जनहित की आवाज उठाने वाले विपक्ष के लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार दबाने में लगी है वह लोग आने वाले समय में इसका जवाब इस सरकार को उखाड़ कर देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपने दर्जनों साथियों के साथ आ रहे तनुज पुनिया ने कहा पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर तानाशाही कर रही है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे भाजपा सरकार के कुशासन,जंगलराज,गरीबों-मजदूरों का दमन के विरुद्ध आवाज उठा कर संघर्ष करते रहेंगे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष रामसागर रावत कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के समक्ष एकत्र अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए एवं नारे लगाते हुए आगे बढ़े जिन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया उन्होंने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में फर्जी रूप से गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम को तत्काल रिहा करने की मांग की गई है जिलाध्यक्ष के के साथ नजर बंद होने वालों में अब्दुल हकीम,दिनेश यादव,शैलेंद्र यादव,प्रभात यादव,बलवीर कोरी,नीरज यादव,आरिफ खान,विनोद यादव,अमरजीत रावत,आकाश यादव,दिनेश चौरसिया,बृजेश यादव,रामकुमार यादव,अंसार अहमद,सचिन यादव,हेमंत यादव,सार्थक यादव,अभिमन्यु यादव आदि प्रमुख रहे। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से दिलीप रावत,गया दीन रावत,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर अशोक कुमार सत्यार्थ,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अमेठी त्रिभुवन भारती,डा०आर कुमार,बृजेश रावत,पन्ना लाल पासवान,काली प्रसाद सरदार,दिनेश चौधरी,अजय चंद,उदय राज,नंदलाल,श्री निवास, मुन्ना,जियो हैदर,रमेश कुमार, कमलेश,अशोक ,राम करन ,शिव नरायन,कृष्ण रावत,जगप्रसाद,अनंत राम,शोनू कुमार,कर्मराज आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.