

बिना मास्क और हेल्मेट के फर्राटा भर रहे वाहन चालकों पर पुलिस सख्त
अयोध्याजिलेराज्य July 3, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।कोरोना महामारी के संक्रमण से जहां एक ओर रोगियों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है।पटरंगा हाइवे चौकी प्रभारी ने बुधवार को मिंया का पुरवा चौराहे पर दुपहिया वाहन का चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क और हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे और जुर्माना भी वसूला।बिना मास्क के 54 और बिना हेल्मेट के 5 बाइक सवार लोगों के चालान काटे और 5300 रुपये समन शुल्क भी वसूला।तमाम वाहन चालक दूर से ही जांच अभियान चेकिंग देख कर बैरंग लौट गए हाइवे चौकी प्रभारी राम चेत यादव ने बताया की बिना मास्क व बिना हेलमेट के बाहर निकलने पर इसी तरह सख्ती से निपटा जाएगा ।कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु बनाए गए कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इसी क्रम में उक्त नियमों के उल्लंघन के मामले में 54 बिना मास्क व 5 दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। साथ ही 5300 रुपये समन शुल्क भी वसूला गया है।इसी प्रकार मवई में कार्यवाहक थानाध्यक्ष राम नरेश वर्मा ने बगैर मास्क के घूम रहे 105 लोगों का चालान काटा।बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी तथा उप निरीक्षक मनोज प्रजापति ने 64 लोगो का मास्क ना लगाने के अपराध में चालान किया गया तथा 16 दुपहिया वाहन चालको का अभिलेखों के अभाव में चालान किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.