


अयोध्या-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने ग्राम पंचायत- खंडासा, विकास खंड -अमानीगंज में चैदहवें वित्त आयोग/मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित ग्राम पार्क/व्यायामशाला का किया शुभारम्भ। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा व्यायाम शाला में वृक्ष रोपित भी किया गया। जिलाधिकारी श्री झा ने ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गए व्यायामशाला में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसमें उपलब्ध सुविधाओं का ग्रामवासी लाभ लेने के साथ साथ इसकी देख-भाल करें तथा नियमित साफ-सफाई बनाये रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, डीपीआरओ सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.