


डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर/ जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।संख्या डेढ़ सौ के पार पहुच गयी है।गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 17 संक्रमित नए मरीज पाए गए हैं। जिसको लेकर जनपदीय अधिकारियों के पेशानी पर बल पड़ने लगा है। स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी संक्रमित मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है, तथा संपर्क में आए लोगों के डाटा इकट्ठा करने में लगी हुई है। प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में पॉजिटिव मरीजों का आँकड़ा 150 के पार पहुच गया है। पिछले 24 घण्टे में कुल 17 संदिग्ध संक्रमितों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।संबंधित मरीजो के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस लाइन के दो और खड्डा थाने के एक कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस लाईन में सनसनी मच गई है। खड्डा थाने में तैनात मातहत छुट्टी पर अपने घर बस्ती गया था,वापस लौटने के बाद जांच के उपरांत उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पुलिस लाइन में मातहतों में भय व्याप्त है।कसया क्षेत्र के रामपुर भैंसहीं में 04, पुलिस लाइन में 02, खड्डा थाने के 01, मोतीचक क्षेत्र के भलुही में 01, बगहा कलही बाजार में 01, दुदही क्षेत्र के गौरी जगदीश में 01, धोकरहा शुक्ल पट्टी में 01 और फाजिलनगर क्षेत्र के गंभीरपुर आजमगढ़ में 01 मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं । मरीजों के संपर्क में आए लोगों तथा लोगों से शासनादेश तथा लोगों से शासनादेश के तथा लोगों से शासनादेश के अनुपालन की सूची निगरानी समिति द्वारा तथा लोगों से शासनादेश के अनुपालन की तैयार कराई तथा लोगों से शासनादेश के अनुपालन की अपील की है तथा लोगों से शासनादेश के अनुपालन की अपील की है जा रही है। जिलाधिकारी भूपेंद्र यस चौधरी ने बढ़ते मरीजों की संख्या के दृष्टिगत अपनी चिंता जताई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.