आर्य पुरोहित मनीष सक्सेना का सम्मान आर्य पुरोहित मनीष सक्सेना का सम्मान
अयोध्या/ जन सृजन पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव आर्यपुरोहित की उपाधि से विभूषित मनीष सक्सेना को शहर में संचालित संस्था NICTE राजीव गांधी कंप्यूटर... आर्य पुरोहित मनीष सक्सेना का सम्मान


अयोध्या/ जन सृजन पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव आर्यपुरोहित की उपाधि से विभूषित मनीष सक्सेना को शहर में संचालित संस्था NICTE राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक करन त्रिपाठी  ने , उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय एडवोकेट ने साथ ही महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप नई दिल्ली के एम. डी. ई .जी. के अध्यक्ष ने , पब्लिक राइट एसोसिएशन लखनऊ ने , राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना भारत मथुरा ने “कोरोना योद्धा” के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है । श्री सक्सेना ने इस उपलब्धि के विषय में बताते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जब तक हम कैमरे के सामने नज़र न आये तब तक वह परोपकार नहीं माना जायेगा । असली कैमरा तो परमपिता परमात्मा है जो हमको आपको नित्य 24 घण्टे देखता रहता है ।श्री सक्सेना को सम्मानित किए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान तिवारी , कार्यालय प्रभारी अश्वनी मिश्रा , सह प्रभारी अविनाश सोनकर , शिवम सिंह पटेल , अरुण गौतम , हरिओम तिवारी “विशाल” , मुस्लिम महिला नेत्री सायरा बानो , महिला मोर्चा की नेता मीना गुप्ता , शशि गुप्ता ,पूर्व जिला प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ,शिक्षक नेता प्रशांत तिवारी , घनश्याम प्रजापति, अजीत राव , अम्बेडकर नगर के युवा नेता अनुराग सिंह सौरभ ,सुल्तानपुर जिले के युवा नेता अमन उपाध्याय , गोंडा जिले के नेता शेषधर मिश्रा , बिहार राज्य के युवा नेता साकेत राज , मध्यप्रदेश के नेता राजीव सक्सेना , लालदेव यादव , अनुज श्रीवास्तव , बनवारी यादव ,  लखनऊ के युवा नेता सौरभ मिश्रा ,आर्यसमाज सुभाष नगर के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सक्सेना आदि ने आभार प्रकट किया ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *