


अयोध्या 03 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी अधिवक्ता सभा का
कचेहरी फैजाबाद में आह्वान पत्रक वितरित किया गया। समाजवादी
पत्रक में भाजपा सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की गई
है। कार्यक्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के निवर्तमान
जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी
नीतियों का जन-ंजन के बीच जाकर पर्दाफाश करेंगे। अधिवक्ता
सभा के निवर्तमान जिला महासचिव चन्द्रभान यादव ने कहा कि
भाजपा ने जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है।
इसलिए हमारा लक्ष्य भाजपा को 2022 के चुनाव में सत्ता से
बेदखल करना है। कार्यक्रम में जयसिंह, तरन्नुम बानो, सहजराम
यादव, राजेश यादव, मुशफिक तौकीर जैदी, सुशील कुमार
वर्मा, विपुल कुमार यादव, इन्तिजार हुसैन, गंगाराम निषाद, अजीत
कुमार यादव, रामजनम यादव, राजेश यादव व अन्य अधिवक्तागण
उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.