

ट्रैक्टर की ठोकर से बालिका की मौत
जिलेबहराइच July 2, 2020 Times Todays News 0

आशीष गुप्ता
मिहींपुरवा(बहराइच)- बृहस्पतिवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रामुदरी निवासी एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई | गंभीर रूप से घायल बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सर्रामुदरी के मजरा मिश्रीपुरवा निवासी जगदीश प्रसाद यादव की लगभग 3 वर्षीय कुमारी शारदा अपने घर के पास खेल रही थी | तभी दोपहर लगभग 3:00 बजे खेतों की जुताई करने जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित हो ट्रैक्टर बालिका के ऊपर चढ़ा दिया | ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई | और गंभीर रूप से घायल बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | घटना के बाद चीख-पुकार व ग्रामीणों को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गया | घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मौके पर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया | घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने बताया कि ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है | ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर ली गई है |
No comments so far.
Be first to leave comment below.